Sunday, 3 January 2021

बारिश

रितेश उस दिन ठीक जल्दी घर पोहच गया था। वो excited  था। 
उसने door bell की तरफ़ हात बढ़ाया और वही साइड में एक sticky note चिपकी हुई दिखी। 
sticky note को हाथ में लेते हुए रितेश ने पढ़ना शुरू किया 

रिया: Sorry!..  मै आरुष को लेके पूजा के घर जा रही हूँ।  
मैं कबसे तुम्हारा फोन try कर रही थी !... पर, तुम्हारा phone switch off है। (surprise tone में )
charging पे लगातेही मुझे phone करना। 
और हाँ, खाना fridge में रखा है ज़रूर खा लेना। 
और हा गरम करके खाना :) okay ?

रितेश  ने sticky note जेब में रखा और, जेब में रखी पास वाली latchkey से दरवाज़ा खोला। 
लेकिन रितेश के चेहेरे पर मायूसी थी, 
क्योंकि रिया ने रितेश को promise किया था की  - 
रिया: "अगर शाम में बारिश हुई तो आरूष को neighbor सिन्हा aunty जी के घर छोड़के bike पे बारिश में घूमने जाएँगे। "

रितेश ने कंधे पे लटकी Bag को सोफ़े पे रखते हुए phone charging को लगाया। charging हो रहे फोन को रितेश ने जैसे ही switch-on किया, रिया के message का notification फोन स्क्रीन पे flash हुआ।  

रीया: "अरे, ये आरूष के school annual function की practice के लिए urgent जाना पड़ा। 
डांस सीखने वाले sir पूजा के घर आ रहे हैं इसीलिए।  
SORRY :(  
लेकिन मैंने घर से निकलने से पेहेले weather forecast देखा। 
आज बारिश नहीं होगी!..” 

रितेश ने OK reply type किया और, उसे send करता तभी - 
balcony के door पे बूंदो के गिरने से टिप-टिप-टिप की आवाज़ आयी और balcony में नीचे पड़ा हुआ 
door-mat भी गिला होता दिख रहा था।

                - साहिल

No comments:

Post a Comment

Blog Pages