कार के साइड मिरर पे बैठी बारिश की बूँद यूँ तकतीं है मेरी तरफ़,
मानों जैसे क़ैह रही हो, wipers चलाके यूँ दूर ना करो हमें।
मानों जैसे क़ैह रही हो, wipers चलाके यूँ दूर ना करो हमें।
वो रुकी थोड़ी देर इसी फ़िराक़ में की बाहर आके उसे हथेली पे लू.
पर उसी वक़्त एक बड़ा सा बूंदा वहाँ गिरा और पिघलाके उसे अपने साथ ले गया।
- साहिल